Tuesday, February 5, 2013

Street Reporter Inauguration स्ट्रीट रिपोर्टर का शुभारम्भ

स्ट्रीट रिपोर्टर का शुभारम्भ 

2 फरवरी, 2013 का दिन स्ट्रीट रिपोर्टर के लिए यादगार बन गया। सोशल डेवलपमैंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बेटी बचाओं आन्दोलन के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्ट्रीट रिपोर्टर का विधिवत शुभारम्भ किया गया। शिक्षा अधिकारी श्री चरण सिंह यादव व डा0 के.एस. भाटी (वरिश्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया), श्रीमती सरोज, श्री जय प्रकाश शर्मा (उपनिदेशक उद्यान विभाग, दिल्ली सरकार), श्री सतवीर सिंह राणा (महासचिव संस्था), श्री नरेश मान व माता वेदवती द्वारा अखबार के प्रथम एडिशन पर हस्ताक्षर करके स्ट्रीट रिपोर्टर को जारी किया।
डा0 भाटी साहब ने अपने संदेश में कहा कि मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ है और आप कोशिश करना कि आपका अखबार पत्रकारिता की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाए। 

संदेश 
स्ट्रीट रिपोर्टर संस्थापक श्री नरेश लाम्बा जी 
आज मुझे स्ट्रीट रिपोर्टर का पहला अंक जारी करते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि आज मेरा सपना पूरा हो रहा है। वह एक किताब ही थी जिसने मुझे सपने देखने सिखाए और समझाया कि इन सपनों को कैसे पूरा किया जा सकता था। वह एक महापुरुश का विचार ही है जिससे मेरे मन को प्रकाशित कर दिया। मै अकसर जब अकेले होता हुँ तो विचार करता हुँ कि राब, अज्ञानता और अन्धेरी दुनिया से इस मुकाम तक मै केवल एक किताब की प्रेरणा और महापुरुष के वचनों से मार्गदर्शन पाकर मुझे सेवा शब्द का ज्ञान हुआ। 
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंम्भ माना गया है हमारे देश के संविधान द्वारा पत्रकारिता को किसी भी सरकारी, गैर सरकारी दबाव से मुक्त रखा है जिससे पत्रकारिता पर समाज, नागरिक एवं देश हित की विशेष  जिम्मेदारी बनती है। हम इस जिम्मेदारी का पालन करते हुए हमेशा सामाजिक व व्यकिगत मर्यादाओं का पालन करेंगे और देश और समाजिक विकास के लिए जागरुकता लाऐंगे। नागरिक हित के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाने व सामूहिक समस्याओं के निदान हेतू माध्यम बनाने का प्रयास करेंगे। समाज कल्याण कार्यक्रमों का प्रचार, प्रेरक व्यक्तियों के विचारों से लोगों को रुबरु कराना, न कोई जात-पात, रंग भेद, धर्म भेद-भाव और किसी भी प्रकार उँच-नीच का से हमारा अखबार कभी भी प्रभावित नहीं होगा। हम हमेशा बिना भेदभाव के कार्य करेंगें। मेरा मानना है कि जिस प्रकार से बुरे कामों व कार्यो का प्रचार करने से वे बढ़ते है उसी प्रकार अच्छे कायों का प्रचार करने से समाज पर अच्छे प्रभाव जरुर पड़ते है। इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि सरकारी, गैर सरकारी, सामूहिक या व्यक्तिगत तौर पर किए जा रहे समाजिक विकास के प्रयासों को बढ़ावा मिलें। हम कभी भी न तो राजनैतिक भेदभाव रखेगें और न ही किसी राजनैतिक प्रभाव में कार्य करेंगें। कोई भी प्रयास बिना सामूहिक यागदान के सफल नहीं हो पाता और आपके योगदान व स्नेह से यह प्रयास भी अवश्य सफल होगा। 
धन्यवाद
नरेश लाम्बा

 



    

No comments:

Post a Comment