एमसीडी साउथ को मिली 80 ट्रक खरीदने की मंजूरी
रिपोर्टर ब्यूरोः पर्यावरण प्रबंधक सेवा विभाग की मांग व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए एमसीडी साउथ ने 80 नये ट्रक खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं मटियाला के निगम पार्शद राजेश गहलोट ने दी। उन्होने बताया कि कूड़ा उठाने में लगे लगभग सभी ट्रक बेकार हो चुके है, जो अब किसी काम के नहीं रहे। ट्रकों की खरीद के लिए टाटा मोटर्स से सहमति भी बन गई है। जल्द ही ट्रक खरीद लिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment