आरडब्लूए के साथ हर माह बैठक करेंगे उपायुक्त- शीला दीक्षित, समय बद्ध सेवा (ई-एसएलए) जागरुकता शिविर सम्पन्न
मुख्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएँ, मौके पर ही हल करने का दिया आश्वासन
स्ट्रीट रिपोर्टरः 30 जून, चुनावी की तैयारियों में जुटे सभी दलों सक्रियताओं को भांपते हुए मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने आरडब्लूए को साधते हुए त्यागराज स्टेडियम में समयबद्ध सेवा जागरुकता शिविर का आयोजन
किया। जिसमें अलग-अलग दिवसो पर दिल्ली सरकार की योजना भागीदारी से जुड़ी लगभग 7000 आरडब्लूए की बुलाया गया। इसी कड़ी में रविवार को उन्होने अपने आला अधिकारियों व मंत्रियों के साथ दिल्ली की सैकड़ो आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ इस कार्यषाला के माध्यम से उनकी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्ष किया। समयबद्ध सेवा (ई-एसएलए) पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने सभी उपायुकतों को अपने क्षेत्र की आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ हर माह रेगुलर बैठक करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिको व सरकार के साथ विकास कार्यो में बेहतर तालमेल बन सकें। उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान में केवल दिल्ली राज्य में ही इस प्रकार की योजना (ई-एसएलए) सफलता पूर्वक चल रही है। उनकी सरकार सरकारी कार्यालयों में व्यापत भश्ट्राचार के खात्में और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए ई-सब रजिस्ट्रार कार्यालय खाले गए है, ई-स्टाम्पिंग लागू की गई है। भागीदारी पर बोलते हुए उन्होने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक जिलों में उपायुक्त को माई दिल्ली आई केयर फंड के तहत आरडब्लूए के माध्यम से विकास कार्यो को करवाने के लिए 5 करोड़ रुपए की धनराशी दी गई है तथा तत्काल कार्यो व व्यायामषाला उपकरणों की खरीद और देखभाल के लिए 1 लाख रु की धनराशी एकमुश्त देने का प्रावधान किया गया है।
इस दौरान आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिनका उन्होने तत्काल प्रभाव से निदान करने ओर अलग से मुलाकात करने के लिए कहा। द्वारका सेक्टर-9 पाकेट-2 आरडब्लूए के अतुल त्यागी ने स्थानीय विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम कांग्रेस समर्थित है इस कारण हमारे विधायक हमारी पाकेट में विकास कार्य नही करवा रहे है। उन्होने कहा कि पार्क में हाईमास्क लाईटें लगनी थी और पानी के टेंकरो पर भी राजनीति की जा रही है। अन्य आरडब्लूए के लोगों ने भी पानी, बिजली, नालों की सफाई आदी पर बाते रखी। साकेत आरडब्लूए ने भागीदारी द्वारा लगाए गए कालोनी के गेट को एमसीडी व पुलिस द्वारा उखाड़कर ले जाने के आरोप लगाए।
SDM Alok Sharma, Naresh Lamba, Naresh Bharal
ADM Rajeev Shukla, SDM P.K. Gupta, SDM Sanjeev Gupta
No comments:
Post a Comment