Sunday, July 21, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {1.7.2013 - 15.7.2013}

पोचनपुर के विधालय में लगाया नि:शुलक नेत्र जाँच शिविर
स्ट्रीट रिपोर्टर : 11 जुलाई , समाज सेवी संस्था एक संघर्श व वन साइट इणिडया फाउडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक सह-शिक्षा विधालय गांव पोचनपुर में निशुल्क नेत्रजांच शिविर लगाया गया।
शिविर में लगभग 900 विधार्थियों की आंखों की जांच की गर्इ। संस्था अध्यक्ष शोभित चौहान ने बताया कि विधार्थियों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह था। सभी बच्चों ने बड़े आराम से आंखों की जांच करवार्इ, उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को जांच के दौरान चश्मे की आश्यकता पार्इ गर्इ है उनको एक सप्ताह के अंदर संस्था की ओर से चश्मा निशुल्क दिया जाएगा और जिनको चष्में की आवष्यकता नहीं है और अन्य कोर्इ तकलीफ है और उचित परामर्ष दिया गया है। फिर भी अगर किसी को आँखों के संबंधित कोर्इ जानकारी चाहिए तो वे संस्था से संपर्क कर सकते है। विधालय इंचार्ज श्रीमती रितू के अनुसार सरकारी विधालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत कम आयोजित किए जाते है। इस आयोजन से निसंदेह ही बच्चों को काफी लाभ प्राप्त होगा। 

No comments:

Post a Comment