Sunday, July 21, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {1.7.2013 - 15.7.2013}

खाध सुरक्षा योजना से देश में भूख की समस्या से मिलेगी निजात- रमेश कुमार
स्ट्रीट रिपोर्टर: 13 जुलार्इ,पालम विधान सभा में इस बार समय से पहले चुनावी सरगर्मियाँ तेज होने लगी है। कांग्रेस ने खाध सुरक्षा बिल को ना-नुकर करते-करते चुनावों में भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है। केन्द्र सरकार
की खाध सुरक्षा योजना से देश में भूख की समस्या से निजात मिलेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे आम लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से जनहित में चलार्इ जा रही योजनाओं व उपलबिधयों को बताए-रमेश कुमार (सांसद दक्षिण दिल्ली) अवसर था पालम में आयोजित महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का। सम्मेलन की अध्यक्षता महैरोली जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राजेंद्री सहरावत ने की। सम्मेलन का आयोजन महिला कांग्रेस कमेटी जिला मैहरोली की ओर से किया गया था। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अनिता वर्मा ने सम्मेलन को समबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की ओर से महिला सशकितकरण की दिशा में कर्इ कदम उठाए है। आम जनता के बीच इनका प्रचार करने की जरुरत है। इस कार्य में महिला कार्यकर्ता की अहम भूमिका होनी चाहिए। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ओनिका मलहोत्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा ही महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरुक रही है। शीला दीक्षित द्वारा 20 अगस्त को दिल्ली में खाध सुरक्षा योजना को लागु करने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित करके उनका आभार जताया। इसके अलावा देश में महिलाओं के लिए पहला तकनीकी विश्वविधालय खोलने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर निगम पार्शद अनिता चौधरी, संतोश दहिया, कविता रानी, अर्चना चौहान, आशा रावत, जयश्री वत्स, युवा कांग्रेस नेता जगपरवेश कुमार व रणवीर सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ उपसिथत थी।

No comments:

Post a Comment