Tuesday, July 2, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {16.6.2013-30.6.2013}

द्वारका से0 7 में आयोजित दिल्ली पुलिस जनसंपर्क सभा में लोगों ने उठाए पुलिस पर सवाल
-मंगलापुरी में मैट्रो कार्य शुरू होने के कारण बुधबाजार के समय लगने वाल जाम पर ध्यान दें दिल्ली पुलिस-मास्टर हरिओम गुप्ता
-सड़क पर यातायात पुलिस कर्मी खड़े रहते है, लेकिन वे जाम हटाने की बजाय चालान काटने में ही मशगूल रहते है-पी.के.सेठी, नारायणा

-सेक्टर 9 मैट्रो स्टेशन  से सोसाइटीज की ओर आने वाली सड़के सुनसान बढाई जाए पुलिस गश्त -डा0 केएस भाटी
स्ट्रीट रिपोर्टरः 25 जून, दिल्ली द्धारा निरंतर जारी जनसंपर्क अभियान के तहत द्वारका सैक्टर 7 स्थित सी.सी.आर.टी. के सभा में दिल्ली पुलिस द्वारा जिला दक्षिण पश्चिम की जनसंपर्क सभा अयोजित की गई। जनसंपर्क सभा कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आर.के.पाण्डेय के साथ दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस
के अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार ओझा ने मुख्य रूप से सभा को संबोधित किया व लोगों के सवालों के जवाब दिए। डी.सी.पी. ओझा ने लोगों से निवेदन किया कि सभा में केवल दिल्ली पुलिस से जुड़े मुद्दे ही सामने लाए, उन्होने लोगों से व्यक्तिगत समस्याएं न बताने के लिए भी कहा। सभा में पालम एक्सटेंशन आर.डब्लू.ए. के पूर्व प्रधान मास्टर हरिओम गुप्ता ने मंगला पुरी में साप्ताहिक बुध बाजार के दौरान लगने वाले भीशण जाम पर पुलिस अधिकारियों का ध्यान दिलाते हुए कहा कि मैट्रो कार्य शुरू होने के कारण एक सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है, जिससे बुधवार को नीचे सड़क पर तथा ऊपर फ्लाई ओवर पर जाम लग जाता है अधिकारियों से इस पर कोई बेहतर विकल्प लाने के लिए कहा। से0 9 के निवासी डा0 के.एस.भाटी ने कहा कि मैट्रो स्टेशन से0 9 से सोसाइटी तरफ आने वाला रास्ता सुनसान रहता है, जहां अक्सर सड़क किनारे शाम के समय लोग शराब पीते रहते है। मैट्रो स्टेशनों के आसपास इस प्रकार के रास्तों पर निगरानी बढ़ाइ्र्र जाए। नारायणा विहार के पी.के. सेठी ने यातायात कर्मियों की कार्य प्रणालियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नारायणा की सड़कों पर बहुत जाम रहता है। वहां टैफिक कर्मी तो खड़े रहते है, लेकिन उनका ध्यान जाम हटवाने की बजाय चालान काटने में ही रहता है। से07 निवासी अंजू धरेजा ने सड़कों पर रेहड़ी, पटरियों वालों से होने वाली परेशानियों की तरफ ध्यान आकर्शित किया। अन्य लोगों में रिपोर्ट में देरी, बालिका विद्यालयों के समय पुलिस की मौजूदगी, पानी के बोर की मरम्मत करवाने पर पुलिसवालों द्वारा परेशान करना, रिश्वत माँगना आदि मुद्दों पर लोगो द्वारा सवाल उठाए गए। डी.सी.पी. ओझा ने कहा कि सभा में रखी गई बातों पर हम जल्द से जल्द कार्यवाही करेगे। उन्होंने कहा कि बुधबाजार के जाम के समाधान पर जल्द ही मीटिंग की जाएगी। विद्यालयों के खुलते ही छुट्टी के समय सभी विद्यालयों के गेट पर पुलिस गश्त लगा दी जाएगी। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त समय सिंह, एस एस यादव, नरेश कुमार, रामकिशन यादव सहित दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थें। सभा में विभिन्न आर.डब्लू.ए., एन.जी.ओ. के पदाधिकारियों समेत जिला दक्षिण पश्चिम के काफी लोगों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment