उत्तराखंड पीडि़तों के लिए दादा देव मंदिर द्वारा की जा रही है धनराशि एकत्रित
स्ट्रीट रिपोर्टरः उत्तराखंड में आई आपदा के बाद वहां के क्षेत्रों के पुनः निर्माण व प्रभावित लोगों को आर्थिक
सहायता मुहैया कराने हेतु दादा देव मंदिर पालम द्वारा भक्तजनों व आस-पास के गांव के लोगों से धन राशि दान करने की अपील की है। मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य चैधरी कुलदीप सिंह सोलंकी ने बताया कि समिति द्वारा एकत्रित इस धनराशि को प्रधानमंत्री राहत कोश में जमा कराया जाएगा। मंदिर के पुजारी श्री राजेंद्र ने लोगों से अपील करते हुए संदेश दिया कि मनुश्य को मनुश्य की सहायता अवश्य करनी चाहिए। विपदा की इस घड़ी में सभी को अपने सार्मथ्य अनुसार योगदान करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment