Tuesday, July 2, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {16.6.2013-30.6.2013}

टी.बी.पर किया लोगों को जागरूक 
स्ट्रीट रिपोर्टरः 28 जून, टी.बी. एक छूत का रोग है, इसका इलाज बहुत मंहगा और कठिन है। इसी प्रकार की
भ्रांतियाँ को दूर करने और टी.बी.का सही समय पर इलाज करवाने टी.बी. के लक्षण, इसकी रोकथाम आदि पर लोगों को जागरूक करने के लिए विकास नगर, उत्तम नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ‘डैमियन फांउडेशन इण्डिया ट्रस्ट’ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में फांउडेशन के डा० एके मिश्रा ने इन्हीं सब विशयों पर लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होने बताया कि टी.बी. के बेहतर इलाज के लिए रोगी का स्वच्छ वातावरण जहां हवा व रोशनी सीधी आती हो में रहना आवश्यक है। डाक्टर मिश्रा के सहयोगी रविकांत ने लोगों को कुश्ठ रोग की पहचान लक्षण व इलाज के बारे में बताया। डैमियन फांउडेशन पिछले कई सालों से दिल्ली में टी.बी. एवं कुश्ठ रोग पर कार्य कर रही है। फांउडेशन द्वारा डैमियन केन्द्र चलाए जा रहे है। जिनमें टी.बी. और कुश्ठ रोग की जांच व इलाज निशुल्क किया जाता है। इसके अलावा फांउडेशन द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। 

No comments:

Post a Comment