कमल को तोड़ना है, हाथ को मरोडना है,
आम आदमी को जोड़ना है-'आप
विधानसभा चुनाव 2013को फतह करने का अभियान शुरू कर दिया है। बिजवासन विधान के प्रत्याक्षी कर्नल देवेन्द्र सहरावत ने अपने फौजीअंदाज में पहले ही दिन क्षेत्र में नियुक्त किए गए मौहल्ला प्रभारियों व सहयोगियों की सभा बुलाकर चुनावी रणनीति परविचार-विमर्श किया। उनके मुख्य सहयोगी रमेष श्री वास्तव ने यूथ बिग्रेड ने जोश भरते हुए नारा दिया कि 'कमल को तोड़ना है, हाथ को मरोडना है, आगे पढ़े----- | कांग्रेस ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता के नाम पर
मुसलमानों को ठगाः विजय गोयल
रिपोर्टर ब्यूरोः 23 जून, दिल्ली के तालकटोरा
स्टेडियम में भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयेजित मुस्लिम फार डेवलेपमेंट सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय ने कांग्रेस सरकार पर धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमेशा मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा के खिलाफ नापाक अभियान ![]()
चलाकर और धर्मनिरपेक्षता के झूठे नारे देकर
मुसलमानों को ठगा है तथा कभी भी मुसलमानो की तरक्की नहीं होने दी, |
आरडब्लूए के साथ हर माह बैठक करेंगे उपायुक्त-
शीला दीक्षित, समय बद्ध सेवा (ई-एसएलए)
जागरुकता शिविर सम्पन्न मुख्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएँ, मौके पर ही हल करने का दिया आश्वासन
स्ट्रीट रिपोर्टरः 30 जून, चुनावी की तैयारियों में जुटे
सभी दलों सक्रियताओं को भांपते हुए मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने आरडब्लूए को साधते हुए त्यागराज स्टेडियम में समयबद्ध सेवा जागरुकता शिविर का आयोजन ![]()
किया। जिसमें अलग-अलग दिवसो पर दिल्ली
सरकार की योजना भागीदारी से जुड़ी लगभग 7000 आरडब्लूए की बुलाया गया। इसी कड़ी में रविवार को उन्होने अपने आला अधिकारियों व मंत्रियों आगे पढ़े---- | राहुल के लिए खाली कराई गई थी राहत कार्यो में
जुटे आइटीबीपी अधिकारियों की आफिसर्स मेस
महानिदेशक आइटीबीपी ने स्वीकार कर बढ़ाई शिंदे की मुश्किलें
दौरान राहत कार्यो में जुटे आइटीबीपी के अधिकारियों की आफिसर्स मेस खाली कराकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ठहरने के लिए गौचर स्थित आइटीबीपी कैंप में जगह बनाई गई थी। आगे पढ़े ----
|
अब बदलेगी बदहाल जोहड़ की तस्वीर
भागीदारी, दिल्ली सरकार के सहयोग से षुरु हुआ
जोहड़ का विकास कार्य, शमशान भूमि पर भी लगेगा हैण्ड पैम्प
स्ट्रीट रिपोर्टरः 25 जून, ग्राम विकास एसोसिएशन
गाँव शाहाबाद मोहम्मद पुर के अथाह पर्यास से गाँव के जोहड़ का विकास कार्य आज शुरू हो गया है। यह जोहड़ दिल्ली के उन बदहाल जोहड़ों में से था जो सरकारी उपेक्षा का शिकार था। स्थानीय विधायक के टालमटोल करने के बाद आर डब्लू ए अध्यक्ष नरेश लाम्बा और सचिव नरेश भारल दुवारा इस जोहड़ का काम भागीदारी से करवाने की योजना बनायीं और जुलाई 2011 में इसके लिए एस डी एम को प्रपोजल दिया गया। उन्होने बताया कि कई सरकारी अड़चनो को पार करते हुए आखिर में दो साल बाद इसका कार्य शुरू हो सका। आगे पढ़े ---- |
नशा मुक्ति के लिए द्वारका में निकाली रैली
स्ट्रीट रिपोर्टरः 25 जून, विश्व नशा मुक्ति दिवस पर
नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्थान के तत्वाधान में द्वारका में रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली राजापुरी चैराहे से शुरू होकर से0 4, 5, 11, 12 से होते हुए से0 12 मैट्रो स्टेशन तक गई। जहाँ उपस्थित लोगों ने रैली का
बड़े जोश से स्वागत किया। रैली में काफी संख्या में
स्कूलों के बच्चे थे। बच्चों ने हाथ में नशा विरोधी तख्तियां ले रखी थी। रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशे के कारण परिवार व समाज की बिगड़ती दशा पेश की गई। आगे पढ़े----- |
द्वारका से0 7 में आयोजित दिल्ली पुलिस
जनसंपर्क सभा में लोगों ने उठाए पुलिस पर
सवाल
-मंगलापुरी में मैट्रो कार्य शुरू होने के कारण
बुधबाजार के समय लगने वाल जाम पर ध्यान दें दिल्ली पुलिस-मास्टर हरिओम गुप्ता
-सड़क पर यातायात पुलिस कर्मी खड़े रहते है,
लेकिन वे जाम हटाने की बजाय चालान काटने में ही मशगूल रहते है-पी.के.सेठी, नारायणा
-सेक्टर 9 मैट्रो स्टेशन से सोसाइटीज की ओर
आने वाली सड़के सुनसान बढाई जाए पुलिस गश्त -डा0 केएस भाटी
स्ट्रीट रिपोर्टरः 25 जून, दिल्ली द्धारा निरंतर जारी
जनसंपर्क अभियान के तहत द्वारका सैक्टर 7 स्थित सी.सी.आर.टी. के सभा में दिल्ली पुलिस द्वारा जिला दक्षिण पश्चिम की जनसंपर्क सभा अयोजित की गई। जनसंपर्क सभा कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आर.के.पाण्डेय के साथ दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस
के अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार ओझा ने मुख्य
रूप से सभा को संबोधित किया व लोगों के सवालों के जवाब दिए। आगे पढ़े ----- | द्वारका थाने के बाहर महिला की मौत को लेकर जमकर बवाल
पुलिस द्वारा पति की पिटाई बर्दाश्त न करने और विरोध करने पर, पुलिस वाले द्वारा बाइक पर बाहर
छोड़ने जाते समय दुर्घटना में महिला की मौत आपसी झगड़े का था मामला, महिला द्वारा पुलिस में पति की गई थी शिकायत
स्ट्रीट रिपोर्टरः 23 जून, आए दिन आम जनता को कानून सिखाने वाली दिल्ली पुलिस ने द्वारका नार्थ थाने में खुद कानून का जमकर मजाक उड़ाया। महिला ने पति द्वारा पिटाई करने की शिकायत द्वारका नार्थ थाने में करने की एवज में अपनी जान गवांई। महिला की शिकायत पर पुलिस दोनों को थाने ले आई, और महिला के
पति को जमकर पीटा, जब महिला से अपने पति पर थाने में हो रहे जुल्म को नहीं देखा गया तो वह चिल्लाने लगी। तब थाने के एस.एच.ओ. भगवान सिंह के आदेश पर सारे नियम ताक पर रखकर थाने में तैनात हैड कांसटेबल लक्ष्मी चंद ने महिला को अपनी मोटर साइकिल पर पीछे बैठाया और जबरदस्ती थाने के बाहर छोड़ने चल दिया
|
टी.बी.पर किया लोगों को जागरूक
भ्रांतियाँ को
दूर करने और टी.बी.का सही समय पर इलाज करवाने टी.बी. के लक्षण, इसकी रोकथाम आदि पर लोगों को जागरूक करने के लिए विकास नगर, उत्तम नगर आगे पढ़े ----- | उत्तराखंड पीडि़तों के लिए दादा देव मंदिर द्वारा की
जा रही है धनराशि एकत्रित
स्ट्रीट रिपोर्टरः उत्तराखंड में आई आपदा के बाद वहां
के क्षेत्रों के पुनः निर्माण व प्रभावित लोगों को आर्थिक ![]()
सहायता मुहैया कराने हेतु दादा देव मंदिर पालम
द्वारा भक्तजनों व आस-पास के गांव के लोगों से धन राशि दान करने की अपील की है। आगे पढ़े---- |
द्वारका को जोड़ने वाली दो मुख्य परियोजनाएं अटकी फिर से अधर में
| |
जमीन अधिग्रहण न कर पाने और धन के
अभाव के कारण बिजवासन फ्लाई ओवर और
अंडरपास का रूका काम
स्ट्रीट रिपोर्टरः नजफगढ़ व द्वारका को कापसहेड़ा से
जोड़ने वाले मुख्य मार्ग और दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर बनाए जा रहे फ्लाई ओवर और अंडर पास का काम फिलहाल अटक गया है। लगभग 70 प्रतिशत पूरे हो चुके काम के बाद बाकी बचे कार्य के लिए धन की कमी आड़े आ रही है। इसके लिए अभी तक दिल्ली सरकार ने न तो पैसा ही पूरा दिया है और न ही अभी तक आवश्यक जमीन का अधिग्रहण किया गया है। दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर बनाए जा रहे फ्लाई ओवर की लम्बाई लगभग डेढ़ किलोमीटर है। आगे पढ़े ---- | डाबड़ी फ्लाई ओवर की राह में आए बीस सूत्री कार्यक्रम के प्लाट व चैपाल, 3 वर्ष पिछड़
चुकी है परियोजना
स्ट्रीट रिपोर्टरः द्वारका को पश्चिमी दिल्ली से जोड़ने
वाले दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे डाबड़ी फ्लाई ओवर के निर्माण की बाधाएँ समाप्त नहीं हो पा रही है। द्वारका से दिल्ली कैट की ओर जा रहे कैरिज-बे के नीचे 14 मीटर चौड़ी सड़क बननी है, जिसके लिए अधिकतर भूमि मिल चुकी है, लेकिन इसके मुहाने पर आ रहे बीस सूत्री कार्यक्रम के तीन प्लाट व चैपाल जिसमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी लगी है, मुख्य अड़चने बनी हुई है। इन प्लाटो में लोग भी रहते है। आगे पढ़े ------ |
एमसीडी साउथ को मिली 80 ट्रक खरीदने की
मंजूरी
रिपोर्टर ब्यूरोः पर्यावरण प्रबंधक सेवा विभाग की
मांग व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए एमसीडी साउथ ने 80 नये ट्रक खरीदने की मंजूरी दे दी है। आगे पढ़े ---- | शीला पर चढ़ने लगा है केजरीवाल फोबिया बिजली
बिल को लेकर केजरीवाल की उड़ाई खिल्ली
रिपोर्टर ब्यूरोः एसोचैम द्वारा आयोजित सम्मेलन
‘दिल्ली-कल, आज और कल’ के दौरान शीला दीक्षित ने आगे पढ़े ----- |
साईकिल और साईकिल रिक्शा के लिए भी है
चालान का प्रावधान
स्ट्रीट रिपोर्टरः दिल्ली में लाखों की संख्या में चल
रही साईकिल रिक्शा सड़क दुर्घटनाओं का एक बहुत बड़ा कारण बन रही है। खतरनाक ढ़ंग से सड़क पर कहीं भी मुड़ जाना, रेड लाईट जंप करना, गडि़यों के बीच घुस ![]()
जाना आदि इनकी आदतों के कारण वाहन
चालकों को अच्छी खासी परेशानी उठानी आगे पढ़े----- | जयश्री वत्स बनी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल
की रोगी कल्याण समिति की सदस्य
भागीदारी तय की गई है। इसी के तहत सभी
अस्पतालों में रोगी कल्याण समीति बनाई गई है। जिसका उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने व अस्पताल के रोगियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाना आगे पढ़े----- |
घण्टे और शंख में छिपी आरोग्यवर्धन चमात्कारिक
ध्वनि
कुछ समय हुआ, रूस के बड़े हस्पताल मास्को
सेनीटोरियम में केवल घण्टा बजाकर टी. बी. के रोगी ठीक किए जा रहे थे।
आज वैज्ञानिक अनुसन्धानों से सिद्ध हो चुका है कि
शंख तथा घण्टानाद से कितने ही महाभयंकर संक्रामक रोगों के कीटाणु बिलकुल नश्ट हो चुके है। सन् 1916 में लंदन में कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने सात मास तक घण्टा ध्वनि पर वैज्ञानिक अनुसन्धान करके बताया कि टी. बी. से पीडि़त रोगी को स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए सरल औशधि घण्टा ध्वनि हैं। कुछ समय हुआ, रूस के बड़े हस्पताल मास्को सेनीटोरियम में केवल घण्टा बजाकर टी. बी. के रोगी ठीक किए जा रहे थे। अफ्रीका के आदिवासी केवल घण्टा बजाकर 95 प्रतिशत सांप के काटे व्यक्तियों को ठीक कर लेते है। आगे पढ़े-- | पाठक मेल
पोलिटिकल साइंस (राजनीति विज्ञान) अब विज्ञान
नहीं रहा अब ये केवल कुर्सी बचाने और सत्ता में बने रहने का जुगाड़भर रह गया है विद्यालय में राजनीति विज्ञान की पुस्तकें पढ़कर कोई भी भारतवासी लोकतंत्र और प्रजातंत्र भारत में अपने बेहतर भविश्य का ताना-बाना बुनने की कल्पना कर सकता है। लेकिन वर्तमान मे ये किताबे केवल एक भ्रम ही लगती है। वर्तमान राजनेताओं के आचरण और करतबों को देखकर ![]()
पुस्तकः जनता के लिए नए रोजगार के अवसर
लगता है कि या तो वे किताबे गलत प्रकाशित हो गई है या इन राजनेताओं ने राजनीति शास्त्र की बजाय किसी और पुस्तक को राजनीति शास्त्र समझ लिया होगा। थ्यौरी कक्षाओं के बाद हम प्रक्टिकल कक्षाओं में जाते है और पुराने शोध को देखते हुए उनपर अमल करके सीखते है। इन राजनेताओं के प्रक्टिकल देखकर देश का भविश्य या नए छात्र क्या सीख रहे है। वर्तमान राजनीतिज्ञों को देखकर लगता है आगे पढ़े--- |
Saturday, July 6, 2013
Street Reporter Year 1 Vol 10 {16.6.2013-30.6.2013}
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment