Tuesday, July 2, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {16.6.2013-30.6.2013}

द्वारका थाने के बाहर महिला की मौत को लेकर जमकर बवाल
पुलिस द्वारा पति की पिटाई बर्दाश्त न करने और विरोध करने पर, पुलिस वाले द्वारा बाइक पर बाहर छोड़ने जाते समय दुर्घटना में महिला की मौत

आपसी झगड़े का था मामला, महिला द्वारा पुलिस में पति की गई थी शिकायत
स्ट्रीट रिपोर्टरः 23 जून, आए दिन आम जनता को कानून सिखाने वाली दिल्ली पुलिस ने द्वारका नार्थ थाने में खुद कानून का जमकर मजाक उड़ाया। महिला ने पति द्वारा पिटाई करने की शिकायत द्वारका नार्थ थाने में करने की एवज में अपनी जान गवांई। महिला की शिकायत पर पुलिस दोनों को थाने ले आई, और महिला के
पति को जमकर पीटा, जब महिला से अपने पति पर थाने में हो रहे जुल्म को नहीं देखा गया तो वह चिल्लाने लगी। तब थाने के एस.एच.ओ. भगवान सिंह के आदेश पर सारे नियम ताक पर रखकर थाने में तैनात हैड कांसटेबल लक्ष्मी चंद ने महिला को अपनी मोटर साइकिल पर पीछे बैठाया और जबरदस्ती थाने के बाहर छोड़ने चल दिया, जैसे ही पुलिस वाला मोटर साइकिल को लेकर मेन रोड़ पर आया तो जल्दबाजी में दूसरी ओर से आ रहे तिपहिया टैम्पो के साथ जोरदार टक्कर हो गई जिससे पीछे बैठी महिला के मुँह और शरीर से खून निकलने लगा। ऐसा होते ही एस.एच.ओ. समेत बाईक चला रहे पुलिस वाले के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में महिला को अस्तपताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों को पता चलते ही काफी लोग थाने पहुंच गए, जहां महिला के पति ने अपनी पिटाई के निशान लोगों को दिखाए और पत्नी की मौत के लिए सीधे तौर पर पुलिस वालों को जिम्मेदार ठहराया। लोगों का जब गुस्सा फूटा तो पुलिस वालों द्वारा कई तरह की कहानियां सुनाई जाने लगी, जिससे मामला और भड़क गया। लोगों और पुलिस वालों में जमकर झड़प हुई। घरवालों ने पुलिस पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए है। सारे मामले में महिला की मौत पुलिस वालों पर काफी गंभीर सवाल छोड़ गई है।

No comments:

Post a Comment