Saturday, July 20, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {1.7.2013 - 15.7.2013}

पानी व अन्य सुविधाएं देने में भेदभाव कर रही है शीला सरकार - सतप्रकाश राणा
धारा 81 समाप्त करने की घोशणा महज धोखा, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले जल बोर्ड
का दूशित पानी पीकर अपनी जान गवां रहे है दिल्ली के नागरिक - विजय गोयल
शीला सरकार जानबूझकर टयूबवैल नहीं लगाने दे रही - अनिल यादव
स्ट्रीट रिपोर्टर : 7 जुलार्इ, रविवार को दादा देव मंदिर मेला ग्राउंड में बिजवासन विधान सभा के हजारों लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण जन आक्रोश रैली के तहत 'जल दो सम्मेलन रखा। इस रैली में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस द्वारा बिजवासन विधान सभा व गांव की उपेक्षा करने के आरोप लगाए। भाजपा अध्यक्ष विजय
गोयल ने कहा कि पिछले 15 साल में कांग्रेस को गांवों की याद नहीं आई। दिल्ली के गांव आज भी पानी के टैंकर व टयूबवैल के खारे पानी पर निर्भर है। अब चुनाव आते ही शीला सरकार नींद से जागी हैं। धारा 81 समाप्त करने की धोशणा महज चुनावी स्टैंट है। कांग्रेस सरकार लोगों को गुमराह कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरा क्षेत्र, अन्नाकृत कालोनियों ओर विस्तार आबादी वाले इलाके के लोग अपनी सम्पतित की रजिस्ट्री करवा पाएगें। यह एक सोची समझी चाल है। इस संबंध में आवेदन जमा करवाने की तारीख 20 अगस्त रखी गर्इ है जबकि सभी जानते है कि 20 अगस्त के कुछ ही दिन दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू हो जायेगी, फिर कांग्रेस सरकार कहेगी कि अब हम चुनाव के बाद ही कुछ कर पाएंगे। 2008 के चुनाव से पहले भी शीला दीक्षित ने अन्नाकृत कालोनियों को नियमित करने के लिए प्रोविजन सर्टिफिकेट बांटे थे, लेकिन सरकार बनने के बाद 5 साल तक इनके विकास के लिए कोर्इ सुधी नहीं ली गर्इ। भाजपा के विधायक सतप्रकाश राणा ने कहा कि दिल्ली की जनता केन्द्र और दिल्ली में कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाना चाहते है। इस क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है, मैं पानी के लिए लड़ता रहूंगा। सतप्रकाश राणा ने शीला सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले साढ़े चौदह साल में गांव की उपेक्षा की है। दिल्ली में सत्ता में रहते हुए बिजली, पानी, परिवहन व अन्य नागरिक सेवाओं को आगे नहीं बढ़ाया। पिछले 15 साल से यह सारी समस्याएं जैसे की तैसे बनी हुर्इ है। भाजपा के पूर्व निगम पार्शद अनिल यादव ने पानी की समस्या पर राजनीति आरोप लगाते हुए कहा कि शीला दीक्षित जानबूझकर बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में टयूबवैल नहीं लगने दे रही है। पहले विधायक की सिफारिश से टयूबवैल लग जाते थे लेकिन अब जो भी टयूबवैल लगेगा यह जिला उपायुक्त की इजाजत से ही लगेगा। टयूबवैल की मंजूरी के लिए 12 सदस्यों की कमेटी बनार्इ गर्इ है, जिसमें एक भी विधायक नहीं है। यह सरकार जानबूझकर टयूबवैल नहीं लगाने दी रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश अत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल में शीला के राज में दिल्ली देहात में एक भी अस्पताल या कालेज नहीं खोला गया है। इस तर्ज पर शीला ने दिल्ली में शराब की दुकानें खुलवार्इ है उस तर्ज पर शिक्षा संस्थान खुलने चाहिए थे। कांग्रेस को संप्रदा और जातिवाद चुनाव के समय ही याद आते है और लोकतंत्र का अपमान कर अध्यादेश लाने वाले कांग्रेस 2 रूपये किलो गेहूँ और 3 रूपये किलो चावल बांटने की बात करती है। श्री गोयल ने कहा कि दिल्ली में आधी से ज्यादा आबादी को कांग्रेस सरकार एक गिलास पानी भी मोहिया नहीं करा पा रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले दिल्ली जल बोर्ड का दूशित पानी पीकर दिल्ली के नागरिक अपनी जान गंवा रहे है। भाजपा का प्रमुख एजेंटा सुशासन है। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही जनता इसका करारा जवाब अगामी चुनावों में देगी।

No comments:

Post a Comment