एक ही बारिश में बह गयी 6 महीने पहले बनाई गयी सड़क
- 6 माह में दो बार की जा चुकी है मरम्मत
- द्वारका सेक्टर 8 मेट्रो स्टेशन से गाँव शाहाबाद मौ0 पुर के लिए एक मात्र मुख्य मार्ग, प्रतिदिन निकलते है हजारों वाहन
स्ट्रीट रिपोर्टर: सड़क तारकोल से बनार्इ जाती है या उसमें कुछ ओर ही डाला जाता है या बिना किसी कैमिकल आदि के ही सड़क बना दी जाती हैं। इस सड़क को देखकर प्रतिदिन यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक के जेहन
में येही सब आता है। कुछ माह पहले तक यह सड़क अच्छी हालत में होती थी। बाद में इस सड़क के नीचे मैट्रो के लिए पाइप बिछाई गई थी। हालांकि कुछ समय बाद संबंधित कम्पनी ने शाहाबाद रेलवे फाटक तक मरम्मत करवा दी थी। लेकिन उसके बाद से ये सड़क एक माह भी नही चल पाई है। केवल छ: माह पहले बनी इस सड़क की दो बार मरम्मत भी की जा चुकी है। यह सड़क शाहबाद का एकमात्र मुख्य मार्ग है और आगे कापसहेड़ा से द्वारका को जोड़ता है। अधिकारियों को उसे तुरंत बनवाने का प्रबंध करवाना चाहिए।
- 6 माह में दो बार की जा चुकी है मरम्मत
- द्वारका सेक्टर 8 मेट्रो स्टेशन से गाँव शाहाबाद मौ0 पुर के लिए एक मात्र मुख्य मार्ग, प्रतिदिन निकलते है हजारों वाहन
स्ट्रीट रिपोर्टर: सड़क तारकोल से बनार्इ जाती है या उसमें कुछ ओर ही डाला जाता है या बिना किसी कैमिकल आदि के ही सड़क बना दी जाती हैं। इस सड़क को देखकर प्रतिदिन यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक के जेहन
में येही सब आता है। कुछ माह पहले तक यह सड़क अच्छी हालत में होती थी। बाद में इस सड़क के नीचे मैट्रो के लिए पाइप बिछाई गई थी। हालांकि कुछ समय बाद संबंधित कम्पनी ने शाहाबाद रेलवे फाटक तक मरम्मत करवा दी थी। लेकिन उसके बाद से ये सड़क एक माह भी नही चल पाई है। केवल छ: माह पहले बनी इस सड़क की दो बार मरम्मत भी की जा चुकी है। यह सड़क शाहबाद का एकमात्र मुख्य मार्ग है और आगे कापसहेड़ा से द्वारका को जोड़ता है। अधिकारियों को उसे तुरंत बनवाने का प्रबंध करवाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment