सेक्टर-7 द्वारका गोकुल गार्डन के सामने पानी की पार्इप लार्इन लगे मेन वाल के लेंटर टूटने से बना हुआ है हादसे का अंदेशा
स्ट्रीट रिपोर्टर: द्वारका सेक्टर-7 सिथत गोकुल गार्डन के सामने मेन पार्इप लार्इन पर लगे पानी के वाल का
लेंटर टूटकर खतरनाक हालत में हो गया है। इसके बिलकुल साथ में डीडीए का पार्क है जिसमें काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे हर रोज खेलने आते है। एक राहगीर अषोक ने बताया कि कुछ बच्चे इस लेंटर में झाँकने की कोशिश भी करते देखे गए है। इसके बिलकुल साथ ही बने सीवरेज प्लांट में इससे पहले भी पिछले वर्श एक बच्चे की उसमें गिरकर मौत हो चुकी है। डीडीए व जल विभाग कि ये लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। अधिकारियों को इसपर तुरंत नया लेंटर डालकर सुरक्षित करना चाहिए।
स्ट्रीट रिपोर्टर: द्वारका सेक्टर-7 सिथत गोकुल गार्डन के सामने मेन पार्इप लार्इन पर लगे पानी के वाल का
लेंटर टूटकर खतरनाक हालत में हो गया है। इसके बिलकुल साथ में डीडीए का पार्क है जिसमें काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे हर रोज खेलने आते है। एक राहगीर अषोक ने बताया कि कुछ बच्चे इस लेंटर में झाँकने की कोशिश भी करते देखे गए है। इसके बिलकुल साथ ही बने सीवरेज प्लांट में इससे पहले भी पिछले वर्श एक बच्चे की उसमें गिरकर मौत हो चुकी है। डीडीए व जल विभाग कि ये लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। अधिकारियों को इसपर तुरंत नया लेंटर डालकर सुरक्षित करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment