Sunday, July 21, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {1.7.2013 - 15.7.2013}

सत्ता में भाजपा आने पर बिजली के बिलों में 30 प्रतिशत की कमी की घोशणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल का आभार जताया
शिवान बंसल: 10 जुलाइ, नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  विजय गोयल द्वारा की गइ घोशणा की कि यदि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई  तो बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी में
से 30 प्रतिशत की कटौती कर आम जनता को राहत देगें उनके इस आश्वासन के लिए श्री माहौर वैश्य दिल्ली प्रांत के पालम मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता 'बाबी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विजय गोयल से मिलकर उनका स्वागत कर आभार जताया। मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता 'बाबी के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र खण्डेलवाल, शकित वर्मा, किशन शर्मा, सुनील मलिक, हजारी लाल प्रधान, अजीत चौहान और कुलदीप पहलवान आदि ने गोयल को विजय गोयल को शाल उढ़ाकर व फूल मालाओं से सम्मानित किया। विजय गुप्ता ने कहा कि यदि आम आदमी को बढ़ते बिजली के बिलों से राहत चाहिए तो इस बार नवंबर माह में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनावों में गोयल के नेतृत्व में आम आदमी जरूर भाजपा को विजयी बनाकर दिल्ली की सत्ता सौपेंगी।

No comments:

Post a Comment