Tuesday, July 2, 2013

Street Reporter Year 1 Vol 10 {16.6.2013-30.6.2013}

हरियाली बढ़ाने के लिए बुजुर्गो ने उठाया बीड़ा, द्वारका सेक्टर-23 मे पौधारोपण करके अभियान शुरू  किया
स्ट्रीट रिपोर्टरः द्वारका को हरा-भरा व सुंदर बनाने के लिए बुजुर्गो ने अभियान की शुरूआत करते हुए सेक्टर-23 में अमलताष के पौधे लगाए।  यह अभियान सुख दुख के साथी संस्था द्वारा षुरु किया गया है। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस कार्य में बुजुर्गो का उत्साह देखते हुए दिल्ली पुलिस व उद्यान विभाग के अधिकारी भी संस्था का सहयोग कर रहे है। संस्था समन्वयक कैप्टन एसएस मान ने कहा कि जो पौधे लगाए जा रहे है उनकी देखभाल भी की जाएगी। इनमे खाद-पानी इत्यादि का भी प्रबंध संस्था द्वारा किया जाएगा। संस्था के सयुंक्त सचिव प्रेम बिहारी मिश्र ने बताया कि संस्था द्वारा इस मौसम में सेक्टर-22 में भी लगभग 2000 पौधे लगाए जा चुके है। जिनमे से लगभग 80 प्रतिषत पौधे ठीक-ठाक चल रहे है।

No comments:

Post a Comment